अभाविप ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूएसआईसी में छात्रों पर शुल्क लगाने पर किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी साइंस इंस्ट्रूमेंट सेंटर ने विश्वविद्यालय के विज्ञान शोधार्थियों पर मशीनों के प्रयोग पर चार्ज लगा दिया है, जैसा कि पहले नही होता था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने साइंस इंस्ट्रूमेंट सेंटर के इस निर्णय पर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक डेलिगेशन USIC प्रशासन से भी मिला, जिसका नेतृत्व अभाविप दिल्ली प्रांत के मंत्री अक्षित दहिया कर रहे थे।

अभाविप के डेलिगेशन ने USIC प्रशासन से विज्ञान शोधार्थियों पर यंत्रों के प्रयोग पर लगाए जाने वाले शुल्क को पूर्व की भांति ही हटाए जाने की मांग की है। प्रशासन से भी इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

अभाविप प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यनरत शोधार्थियों पर उनके महंगे शोध कार्यों के अतिरिक्त इस प्रकार इक्विपमेंट्स के प्रयोग पर भी शुल्क लगाया जाएगा तो यह उनके शोध कार्य में बड़ी बाधा डालेगा। यह देश के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर पर बुरा प्रभाव प्रभाव डालेगा। यदि ऐसा तुगलकी निर्णय वापस नहीं लिया जाता तो अभाविप इसके लिए संघर्ष करती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.