प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में सत्येन्द्र जैन की बर्खास्तगी को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया गया प्रचंड विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल शुरु से कहते रहे हैं कि वे ईमानदार बनकर राजनीति बदलने आए हैं, लेकिन आज सिर्फ सात सालों में ही भ्रष्टाचार का ऐसा कोई कुकृत्य नहीं है, जो आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ना किया हो। आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर सत्येन्द्र जैन को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि ईडी की जांच से स्पष्ट है कि सत्येन्द्र जैन भ्रष्टाचार में लिप्त है और केजरीवाल उन्हें बचाने में लगे हुए हैं। अगर केजरीवाल इतने ही कट्टर ईमानदार हैं वे तुरंत सत्येन्द्र जैन को पार्टी से बर्खास्त करें।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री राशन कार्ड के नाम पर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं, अपनी पत्नी को प्रताड़ित करते हैं, फर्जी डिग्री रखने के आरोप सिद्ध होते हैं। ये सारे कारनामे आम आदमी पार्टी की सात सालों की कहानी बखूबी बयां करती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी घड़ियाली आसू बहाते हुए केजरीवाल कट्टरवादी ईमानदारी की बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री के कट्टर दोस्त सत्येन्द्र जैन हैं जिनके खिलाफ पिछले आठ सालों से जांच चल रही थी। अभी पांच करोड़ संपति कुर्क की गई थी और 16.39 करोड़ की बेनामी संपति की पहचान कर ली गई है। दिल्ली की जनता को कोई राहत मिले, उसमें केजरीवाल सरकार को कोई रुचि नहीं है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि हिमाचल का प्रभारी बनाया गया है इसलिए सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार करवाया गया है। जबकि यह जांच तो पिछले सात सालों से चल रही थी फिर राजनीति कहां से आ गई। केजरीवाल किसी को अपना मंत्री, विधायक बनाकर उसे भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस दे देते हैं। केजरीवाल को इस बात का डर लग रहा है कि कही सत्येन्द्र जैन उनके काले चिट्ठे भी ना खोल दें। उन्होंने कहा कि देश में लालू-चौटाला के बाद केजरीवाल का नंबर है क्योंकि हवाला कारोबारी सत्येन्द्र जैन को बचाना सिर्फ एक बहाना है असल में फर्जीवाल को खुद का चेहरा बचाना है।  

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका हर विभाग इस वक्त भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है। डीटीसी बस घोटाला का केस सीबीआई में है, ड्यूसीब में 200 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सीबीआई में है, जलबोर्ड में 57 हज़ार करोड़ का घोटाले का हिसाब सीएजी को नहीं दिया। पीड्ब्ल्यूडी, स्लम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग जिसके अंदर कमरे बनाए गए, उसमें भी घोटाले किए गए हैं, उनकी भी जांच होने वाली है।  

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछले दो सालों में अनाधिकृत कॉलोनियों में, जेजे कलस्टर में बनने वाले सड़कों के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत जितने पैसे आए सब आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आपस में बांट लिये। उन पैसों से लगभग 500 बीघा जमीन खरीदकर जिसकी कीमत 10,000 करोड़ रुपये है, अपने नाम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर उन 500 बीघा जमीन पर बुल्डोजर चलाकर वहां स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल डिस्पेंसरी बनाकर वहां एक मिसाल कायम करेंगे।  

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, विधायक श्री अभय वर्मा और श्री अनिल वाजपेयी, प्रदेश मंत्री श्री गौरव खारी और श्री नीरज तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आदित्य झा, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री संतोष पाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गोठवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री वासु रुखड़, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत, चांदनी चौक जिला अध्यक्ष श्री विकेश सेठी सहित प्रदेश, मोर्चा, जिला और मंडल के अन्य पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.